खेल
महिला राष्ट्रीय कुश्ती की 'श्रेष्ठ' पहलवान को 1.5 लाख रू. की भैंस पुरस्कार में मिलेगी
31-Jan-2021 8:11 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
आगरा, 31 जनवरी| आगरा में जारी राष्ट्रीय महिला कुश्ती चैम्पियनशिप में सर्वश्रेष्ठ एथलीट को पुरस्कार के तौर पर 1.5 लाख रुपये की भैंस दी जाएगी। द्रोणाचार्य अवार्डी महावीर प्रसाद के अनुसार, रविवार को संपन्न होने वाले कार्यक्रम के सर्वश्रेष्ठ पहलवान का फैसला करने के लिए एक समिति का गठन किया गया है।
प्रसाद ने आईएएनएस से कहा, आगरा में राष्ट्रीय महिला कुश्ती चैंपियनशिप के अंतिम दिन, एक स्थानीय खेल उत्साही ने इस आयोजन के सर्वश्रेष्ठ एथलीट को 1.5 लाख रुपये की भैंस देने की इच्छा व्यक्त की।"
उन्होंने कहा, एथलीट भैंस को घर ले जाने में सक्षम नहीं होगा तो उसे 1.5 लाख रुपये का नकद पुरस्कार दिया जाएगा। (आईएएनएस)
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे