खेल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 31 जनवरी। दिलेश्वर पटेल जीके स्मृति में आयोजित संबलपुर टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता में दहीकोंगा की टीम ने बाजी मारी।
क्रिकेट समिति अध्यक्ष सानू बघेल, उपाध्यक्ष राज गावडे, मनोज पटेल, विक्रम सोरी, गणेश बघेल, संतोष कोड़पी के माध्यम से आयोजन टूर्नामेंट का 29 जनवरी को फाइनल मैच हुआ। इसमें मैच 10-10 ओवर का खेला गया। बनियागांव ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया और वही दहीकोंगा की टीम ने पहले बैटिंग कर 73 रन का लक्ष्य दिया था। दहीकोंगा की टीम ने 14 रन से इस फाइनल मैच में जीत हासिल कर 50 हजार रुपए व बनियागांव उप विजेता 25 हजार रूपए जीता व दोनों ही टीम को आकर्षित ट्रॉफी पुरस्कृत किया गया। और फाइनल मैच के समापन में मुख्य अतिथि के रूप में शिव सेना जिला अध्यक्ष पंकज कुर्रे, एनएसयूआई अध्यक्ष सुमित श्रीवास्तव, विशेष अतिथि विकी कुंवर, सनी सोनी, ग्राम पटेल समरू राम, गोलू पटेल, विक्रम सोरी के उपस्थिति में समापन की गई।