खेल

आईएसएल-7 : बोम्बोलिम में आमने-सामने होंगे केरला और जमशेदपुर
27-Jan-2021 10:53 AM
आईएसएल-7 : बोम्बोलिम में आमने-सामने होंगे केरला और जमशेदपुर

बोम्बोलिम (गोवा), 27 जनवरी | हीरो इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के सातवें सीजन में आज बोम्बोलिम के जीएमसी स्टेडियम में केरला ब्लास्टर्स और जमशेदपुर एफसी के बीच सामना होना है और इस मैच के जरिए दोनों टीमें जीत की पटरी पर लौटना चाहेंगी। दोनों टीमें 13 मैचों के बाद अंकतालिका में टॉप चार से बाहर है। नौवें नंबर पर काबिज केरला अपने प्रतिद्वंद्वी से एक स्थान नीचे है। दोनों टीमें टॉप चार में पहुंचना चाहती है।

केरला ने इस सीजन में अब तक सबसे ज्यादा 22 गोल खाएं है और उसके नाम पिछले 10 मैचों में केवल एक ही क्लीन शीट है। इसके अलावा उसके मुख्य कोच किबु विकुना खुद निलंबन झेल रहे हैं और उनकी जगह सहायक कोच इशफाक अहमद टीम की जिम्मेदारी संभालेंगे।

अहमद को उम्मीद है कि उनकी टीम अभी और क्लीन शीट हासिल करेगी। केरला का अटैक अच्छा है और उसके लिए अब तक नौ विभिन्न खिलाड़ियों ने गोल किए हैं।

दूसरी तरफ, जमशेदपुर ने अब तक केवल 13 ही गोल किए है। टीम को अपने पिछले मुकाबले में हैदराबाद एफसी के खिलाफ गोलरहित ड्रॉ खेलना पड़ा था। (आईएएनएस)

दोनों टीमें पिछली बार जब एक दूसरे से भिड़ी थी तो पांच गोलों के मुकाबले में केरला ने जीत दर्ज की थी।


अन्य पोस्ट