खेल
भारत की यू-16 टीम ने दोस्ताना फुटबाल मैच में यूएई को 1-0 से हराया
25-Jan-2021 4:20 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
नई दिल्ली, 25 जनवरी | भारत की अंडर-16 फुटबाल टीम ने एक दोस्ताना मैच में यूएई को 1-0 से हरा दिया। भारत के लिए मैच का एकमात्र गोल सोहैल ने किया। यह गोल 79वें मिनट में हुआ और इसमें ताएसन सिंह का एसिस्ट रहा। सोहैल ने ताएसेन के क्रास पर यह गोल किया।
रविवार को हुए इस मैच में सोहैल सुपर-सब के तौर पर मैदान पर उतरे थे। सोहैल ने अपने इस गोल को अपने साथियों को समर्पित किया। वह भारत के लिए पहली बार कोई इंटरनेशनल मैच खेल रहे थे।
भारत के मुख्य कोच फर्नाडिस ने इस जीत पर खुशी जताई और कहा कि उनकी टीम ने यूएई से पिछले मैच में मिली हार से उबरते हुए यह शानदार जीत दर्ज की है। (आईएएनएस)
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे