खेल

ब्रिस्बेन टेस्ट (लंच रिपोर्ट) : पुजारा और रहाणे सस्ते में निपटे, भारत 161/4
17-Jan-2021 8:41 AM
ब्रिस्बेन टेस्ट (लंच रिपोर्ट) : पुजारा और रहाणे सस्ते में निपटे, भारत 161/4

ब्रिस्बेन, 17 जनवरी | भारतीय क्रिकेट टीम ने यहां के गाबा इंटरनेशनल स्टेडियम में आस्ट्रेलिया के साथ जारी चौथे टेस्ट मैच के तीसरे दिन रविवार को लंच टाइम तक अपनी पहली पारी में चार विकेट पर 161 रन बना लिए है। भारत ने आस्ट्रेलिया को उसकी पहली पारी ेमं 369 रनों पर समेट दिया था। इस लिहाज से भारत अभी भी 208 रन पीछे है।

लंच तक मयंक अग्रवाल 38 और ऋषभ पंत चार रनों पर नाबाद थे। अग्रवाल ने 73 गेंदों का सामना कर तीन चौके और एक छक्का लगाया है।

भारत ने पहले सत्र में कल के नाबाद बल्लेबाजों-कप्तान अजिंक्य रहाणे और चेतेश्वर पुजारा के विकेट गंवाए हैं। रहाणे 37 और पुजारा 25 रन बनाकर आउट हुए।

इन दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 45 रनों की साझेदारी की। पुजारा का विकेट 105 के कुल योग पर गिरा। 94 गेंदों पर दो चौके लगाने वाले पुजारा को जोस हाजलेवुड ने आउट किया।

इसी तरह कप्तान का विकेट 144 के कुल योग पर गिरा। कप्तान ने 93 गेंदों का सामना कर तीन चौके लगाए।

चार मैचों की सीरीज में दोनों टीमें 1-1 की बराबरी पर हैं।

--आईएएनएस


अन्य पोस्ट