खेल

अर्जेंटीना का दौरा लय में लौटने का अच्छा मौका : कप्तान रानी
17-Jan-2021 8:32 AM
अर्जेंटीना का दौरा लय में लौटने का अच्छा मौका : कप्तान रानी

ब्यूनस आयर्स, 17 जनवरी | भारतीय महिला हॉकी टीम की कप्तान रानी रामपाल ने कहा है कि अर्जेंटीना दौरे पर टीम का प्रमुख लक्ष्य अंतर्राष्ट्रीय हॉकी में अपने शीर्ष स्तर पर फिर से लौटना है। भारतीय महिला हॉकी टीम करीब एक साल बाद अपना पहला मैच रविवार को मेजबान अर्जेंटीना की जूनियर टीम से खेलेगी। हॉक इंडिया ने रानी के हवाले से कहा, "हम इस बात को समझते हैं कि हमने पिछले नौ-10 महीने से कोई भी अंतर्राष्ट्रीय मैच नहीं खेला है और इसलिए फिर से पूरानी लय में लौटने में थोड़ा समय लग सकता है।"

भारतीय टीम 17 जनवरी से मेजबान अर्जेटीना के खिलाफ आठ मैच खेलेगी। भारतीय महिला हॉकी टीम का करीब एक साल बाद उसका पहला अंतर्राष्ट्रीय दौरा होगा।

भारतीय टीम रविवार के बाद 19 जनवरी को भी मेजबान के जूनियर टीम से भिड़ेगी। इसके बाद वह 22 और 24 जनवरी को अर्जेंटीना की बी टीम से भिड़ेगी।

भारतीय महिला हॉकी टीम को इसके बाद 26, 28, 30 और 31 जनवरी को अर्जेंटीना की सीनियर टीम के साथ चार मैच खेलना है।

रानी ने कहा, "मुझे लगता है कि प्रतिस्पर्धी हॉकी को फिर से शुरू करने के मामले में यह दौरा हमारे लिए वास्तव में महत्वपूर्ण है। हमारे लिए यह काफी अहम साल है और ऐसी मजबूत टीमों के खिलाफ कड़ी मेहनत करके हम टोक्यो ओलंपिक के लिए बेहतर तैयारियों करने के अपने लक्ष्य की तरफ बढ़ सकेंगे।"

--आईएएनएस


अन्य पोस्ट