खेल

क्रिकेट समापन समारोह में छिंद पहुंचे जप उपाध्यक्ष जांगड़े
11-Jan-2021 1:52 PM
 क्रिकेट समापन समारोह में छिंद पहुंचे जप उपाध्यक्ष जांगड़े

सारंगढ़, 11 जनवरी। ग्राम पंचायत छिंद में भव्य टेनिश क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसका फायनल मैच आज बोरिदा और छिंद के मध्य खेला गया जहां टॉस जीतकर बोरिदा ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 12 ओवर में 8 विकेट पर 78 रन बनाकर छिंद को 79 रन का पीछा करते हुए छिंद ने 5 गेंद शेष रहते मैच अपने नाम किया, जहां प्रतियोगिता के समापन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि विधायक प्रतिनिधि जनपद पंचायत उपाध्यक्ष गनपत जांगड़े,जिला पंचायत सभापति प्रतिनिधि बिनोद भारद्वाज, छिंद सरपंच उत्तरा भारद्वाज, तहसील साहू संघ अध्यक्ष बरत साहू, रामचरण साहू,लेन्ध्रा सरपंच प्रतिनिधि संतोष टंडन, उपसरपंच छिंद महेंद्र साहू, लैलून भारद्वाज, मुकेश भारद्वाज, सुनील मानिकपुरी, शम्भू पटेल,रामनरायण साहू,तुलाराम साहू, दीपक निषाद, दिलकुमार, पुरुषोत्तम निषाद, आनंद रात्रे,हरेश बरेठ, रामाधार निषाद आदि सैकड़ों लोग इस मैच का आनंद उठाए।'


अन्य पोस्ट