खेल
मैनचेस्टर युनाइटेड ने बढ़ाया पॉल पोग्बा का करार
17-Oct-2020 6:04 PM
.jpg)
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
लंदन, 17 अक्टूबर। इंग्लैंड के फुटबाल क्लब मैनचेस्टर युनाइटेड ने अपने स्टार खिलाड़ी पॉल पोग्बा के करार को एक साल के लिए बढ़ा दिया है।
बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक, पोग्बा अब 2022 तक क्लब में रहेंगे। उनका करार इस सीजन के बाद खत्म हो रहा था। पोग्बा अभी तक इस सीजन इंग्लिश प्रीमियर लीग (ईपीएल) में टीम के सभी तीनों मैचों में शुरुआती टीम में थे।
अंतर्राष्ट्रीय ब्रेक के दौरान उन्होंने कहा था कि स्पेनिश लीग रियल मेड्रिड के साथ खेलना उनका सपना है। पोग्बा के करार को बढ़ाने का फैसला कुछ सप्ताह पहले लिया गया था। फ्रांस की विश्व विजेता टीम के सदस्य पोग्बा 2016 में इटली के जुवेंतस से मैनचेस्टर युनाइटेड में आए थे।(आईएएनएस)
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे