खेल
आनंद का बुरा प्रदर्शन जारी, लगातार 5वीं हार
27-Jul-2020 5:17 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
चेन्नई, 27 जुलाई । पूर्व वल्र्ड चैंपियन आनंद ने अच्छी शुरुआत करते हुए बेस्ट ऑफ फोर बाजी के मुकाबले की पहली बाजी जीती जिसके बाद अगली 2 बाजियां ड्रॉ रही. लेको ने इसके बाद आखिरी बाजी जीतकर मुकाबला बराबर कर दिया. हंगरी के खिलाड़ी ने इसके बाद टाईब्रेक जीतकर आनंद की एक और हार सुनिश्चित की। आनंद अब तक कोई मुकाबला नहीं जीत पाए हैं और अंक तालिका में आखिरी स्थान पर चल रहे हैं।
मैग्नस कार्लसन शतरंज टूर पर पहली बार खेल रहे आनंद को इससे पहले पीटर स्विडलर , मैग्नस कार्लसन, व्लादिमीर क्रैमनिक और अनीष गिरी के खिलाफ शिकस्त का सामना करना पड़ा. दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी कार्लसन ने जोरदार वापसी करते हुए अनुभवी वेसिल इवानचुक को 3-2 से हराया। (भाषा)
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे