खेल
साओ पाउलो, 26 जून। ब्राजील के फुटबॉल क्लबों ने स्वास्थ्य विशेषज्ञों की कोरोना वायरस महामारी को लेकर दी गई कड़ी चेतावनी के बावजूद नौ अगस्त से देश की मुख्य चैंपियनशिप आयोजित करने का फैसला किया है। यह शीर्ष स्तर की लीग पहले मई में शुरू होनी थी, लेकिन कोविड-19 महामारी के कारण इसे स्थगित कर दिया गया था।
ब्राजील फुटबॉल परिसंघ ने गुरुवार को बयान जारी करके कहा कि दो मुख्य डिवीजनों के 40 क्लबों के प्रतिनिधियों के बीच हुई बैठक में तिथियों और स्वास्थ्य संबंधी उपायों को लेकर सहमति बनी। लीग की शुरुआत हालांकि स्वास्थ्य विभाग से मंजूरी मिलने पर ही हो पाएगी।
ब्राजील में लगभग 12 लाख लोग कोविड-19 से संक्रमित रहे हैं, जिनमें से 55,000 से अधिक लोगों की मौत हुई है। यहां कोरोना वायरस के मामलों में लगातार वृद्धि हो रही है।
दुनियाभर में कोरोना वायरस से संक्रमित होने वाले लोगों की संख्या 9,714,805 लाख हो गई है। अब तक महामारी की वजह से 491,856 लाख लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं, 5,250,085 लोग इस वायरस से ठीक हो चुके हैं। फिलहाल पूरी दुनिया में कोरोना वायरस से संक्रमित एक्टिव केस 3,972,864 हैं।
कोविड-19 से प्रभावित होने के मामले में अमेरिका विश्व भर में पहले, ब्राजील दूसरे और रूस तीसरे स्थान पर है। वहीं. इसके कारण हुई मौतों के आंकड़ों के मामले में अमेरिका पहले, ब्राजील दूसरे और ब्रिटेन तीसरे स्थान पर है।
विश्व महाशक्ति माने जाने वाले अमेरिका में कोरोना से अब तक 24.22 लाख लोग संक्रमित हो चुके हैं तथा 124402 लोगों की मृत्यु हो चुकी है। ब्राजील में अब तक 12.29 लाख लोग इसकी चपेट में आ चुके हैं जबकि 54971 लोगों की मौत हो चुकी है। रूस में भी कोविड-19 का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है और यहां इसके संक्रमण से अब तक 6.14 लाख लोग प्रभावित हुए हैं तथा 8,594 लोगों ने जान गंवाई है। ब्रिटेन में इस संक्रमण के कारण हालात लगातार खराब होते जा रहे हैं। यहां अब तक इस महामारी से 3.10 लाख लोग संक्रमित हुए हैं तथा 43,354 लोगों की मृत्यु हो चुकी है। (एजेंसी)


