खेल

हरभजन सिंह का सवाल- 'मोहम्मद शमी कहां हैं?'
05-Dec-2025 12:04 PM
हरभजन सिंह का सवाल- 'मोहम्मद शमी कहां हैं?'

भारत के पूर्व स्पिन गेंदबाज हरभजन सिंह ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेली जा रही वनडे सिरीज में मोहम्मद शमी के नहीं होने पर सवाल किया है.

हरभजन सिंह ने अपने यूट्यूब चैनल 'हरभजन टर्बनेटर सिंह' पर एक वीडियो में विराट कोहली के प्रदर्शन की तारीफ की.

हरभजन सिंह ने कहा, "विराट कोहली को लोगों ने खारिज कर दिया था. लेकिन वो कितना अच्छा खेल रहे हैं. बैक टू बैक सेंचुरी लगाई हैं. नए दौर में भी विराट कोहली जैसा फिट खिलाड़ी नहीं है."

"अगर आप विराट कोहली जैसे खिलाड़ी पर सवाल उठा रहे हो, तो फिर आप क्या कर रहे हो. विराट कोहली लेजेंड खिलाड़ी है."

हरभजन सिंह ने पूछा है कि मोहम्मद शमी को टीम में जगह क्यों नहीं दी जा रही.

उन्होंने कहा, "मोहम्मद शमी कहां है. मुझे नहीं समझ आ रहा कि शमी क्यों नहीं खेल रहे हैं. आपके पास जो अच्छे गेंदबाज हैं, उनको आपने साइडलाइन कर दिया है."

"बुमराह के साथ हमारा गेंदबाजी अटैक अलग होता है. लेकिन बुमराह के बिना हमारा गेंदबाजी अटैक बिल्कुल अलग दिखाई देता है. हमें बुमराह के बिना मैच जीतने की आदत डालनी होगी."

हरभजन सिंह ने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सिरीज में मोहम्मद सिराज के प्रदर्शन की तारीफ की. पूर्व स्पिनर ने कहा, "जैसे सिराज ने इंग्लैंड में बेहतरीन प्रदर्शन किया, वैसे ही विकल्प हमें गेंदबाजी में वनडे और टी20 में भी तलाशने होंगे."

मोहम्मद शमी आखिरी बार इस साल की शुरुआत में खेली गई चैंपियंस ट्रॉफी में भारत की ओर से खेलते हुए नजर आए थे. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट