खेल
ब्रिस्बेन टेस्ट: इंग्लैंड की पहली पारी इतने रन पर सिमटी, रूट ने बनाई 40वीं सेंचुरी
05-Dec-2025 10:38 AM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
ब्रिस्बेन में खेले जा रहे एशेज सिरीज के दूसरे टेस्ट में इंग्लैंड की पहली पारी 334 रन पर सिमट गई है.
जो रूट 138 रन बनाकर नाबाद रहे. वहीं ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क ने 75 रन देकर छह विकेट हासिल किए.
डे-नाइट टेस्ट के पहले दिन के खेल का अंत होने तक इंग्लैंड का स्कोर 9 विकेट के नुकसान पर 325 रन था.
लेकिन दूसरे दिन की शुरुआत में इंग्लैंड अपने स्कोर में 9 रन का इजाफा ही कर पाया.
हालांकि जो रूट और जोफ्रा आर्चर के बीच आखिरी विकेट के लिए 70 रन की साझेदारी हुई. आर्चर ने 36 गेंद में 38 रन की पारी खेली.
ऑस्ट्रेलिया ने पहले टेस्ट में जीत दर्ज कर पांच मैचों की सिरीज में 1-0 से बढ़त बना रखी है. (bbc.com/hindi)
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


