खेल

दक्षिण अफ्रीका के ख़िलाफ़ हार पर हेड कोच गौतम गंभीर बोले, 'मेरा फ़ैसला बीसीसीआई को करना है'
27-Nov-2025 9:41 AM
दक्षिण अफ्रीका के ख़िलाफ़ हार पर हेड कोच गौतम गंभीर बोले, 'मेरा फ़ैसला बीसीसीआई को करना है'

दक्षिण अफ्रीका के ख़िलाफ़ टेस्ट सिरीज़ हारने पर हो रही आलोचनाओं पर भारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच गौतम गंभीर ने बुधवार को प्रतिक्रिया दी है.

गौतम गंभीर ने प्रेस कॉन्फ़्रेंस में कहा, "मेरे भविष्य पर फ़ैसला भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) को करना है. भारतीय क्रिकेट टीम महत्वपूर्ण है, मैं नहीं."

दरअसल, भारतीय क्रिकेट टीम दक्षिण अफ़्रीका से टेस्ट सिरीज़ 2-0 से हार गई है.

गंभीर ने साथ ही याद दिलाया कि उनके कोच रहते हुए टीम इंडिया को कितनी सफलता मिली.

उन्होंने कहा, "मैं वो ही व्यक्ति हूं, जिसने इंग्लैंड में यंग टीम के साथ आपको अनुकूल परिणाम दिलाए."

गौतम गंभीर ने कहा है कि उनके रहते हुए टीम इंडिया चैंपियंस ट्रॉफ़ी और एशिया कप जीती.

इस साल हुई चैंपियंस ट्रॉफ़ी और एशिया कप भारतीय टीम ने अपने नाम की थी.

साथ ही इंग्लैंड के ख़िलाफ़ भारत ने टेस्ट सिरीज़ 2-2 से बराबर की थी. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट