खेल

आईसीसी मेंस टी20 वर्ल्ड कप टूर्नामेंट के लिए रोहित शर्मा को मिली ये ज़िम्मेदारी
26-Nov-2025 10:14 AM
आईसीसी मेंस टी20 वर्ल्ड कप टूर्नामेंट के लिए रोहित शर्मा को मिली ये ज़िम्मेदारी

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा को आईसीसी मेंस टी20 वर्ल्ड कप 2026 टूर्नामेंट का एंबेसडर घोषित किया गया है.

टूर्नामेंट एंबेसडर बनाए जाने पर रोहित ने कहा कि "टूर्नामेंट का दोबारा भारत में होना शानदार है और मेरे लिए इस बार एक नई भूमिका में इससे जुड़ना खास है."

उन्होंने कहा, "मैं सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देता हूं. उम्मीद है कि वे अच्छा समय बिताएंगे, भारत की मेज़बानी का आनंद लेंगे और यहां से ढेर सारी यादें लेकर जाएंगे."

आईसीसी मेंस टी20 वर्ल्ड कप 2026 7 फ़रवरी से 8 मार्च 2026 तक खेला जाएगा. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट