खेल

आईसीसी मेंस टी20 वर्ल्ड कप 2026: कब और कहां होगा भारत और पाकिस्तान का मुक़ाबला?
26-Nov-2025 10:09 AM
आईसीसी मेंस टी20 वर्ल्ड कप 2026: कब और कहां होगा भारत और पाकिस्तान का मुक़ाबला?

भारत और श्रीलंका की संयुक्त मेज़बानी में होने वाले आईसीसी मेंस टी20 वर्ल्ड कप 2026 का शेड्यूल जारी कर दिया गया है. इस टूर्नामेंट में हिस्सा ले रही 20 टीमों को चार ग्रुप में बांटा गया है.

भारत और पाकिस्तान दोनों ग्रुप ए में हैं.

भारत का मुक़ाबला 7 फरवरी को अमेरिका से, 12 फरवरी को नामीबिया से, 15 फरवरी को पाकिस्तान से और 18 फरवरी को नीदरलैंड्स से होगा.

भारत और पाकिस्तान के बीच मैच कोलंबो में होगा. इस टूर्नामेंट में पाकिस्तान के सारे मैच कोलंबो में ही होंगे.

टूर्नामेंट में हिस्सा लेने वाली 20 टीमें

ग्रुप ए

भारत, पाकिस्तान, अमेरिका, नीदरलैंड्स, नामीबिया

ग्रुप बी

ऑस्ट्रेलिया, श्रीलंका, आयरलैंड, ज़िम्बाब्वे, ओमान

ग्रुप सी

इंग्लैंड, वेस्टइंडीज़, बांग्लादेश, नेपाल, इटली

ग्रुप डी

न्यूज़ीलैंड, दक्षिण अफ़्रीका, अफ़ग़ानिस्तान, कनाडा, यूएई

7 से 20 फरवरी के बीच कुल 40 ग्रुप मैच खेले जाएंगे. हर ग्रुप से टॉप दो टीमें सुपर आठ फ़ेज़ में पहुंचेंगी, जिसकी शुरुआत 21 फ़रवरी से होगी.

सुपर आठ की टॉप चार टीमें टूर्नामेंट के नॉकआउट स्टेज में पहुंचेंगी.

सेमीफ़ाइनल मुकाबले कोलकाता/कोलंबो और मुंबई में खेले जाएंगे, जबकि फ़ाइनल 8 मार्च को अहमदाबाद/कोलंबो में होगा. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट