खेल
भारत और दक्षिण अफ़्रीका के बीच गुवाहाटी में खेले जा रहे टेस्ट मैच के दूसरे दिन का खेल ख़त्म हो गया है. दक्षिण अफ़्रीका को ऑलआउट करने के बाद बल्लेबाज़ी करने उतरी भारतीय टीम का स्कोर 6.1 ओवर में बिना किसी नुक़सान के 9 रन है.
यशस्वी जायसवाल ने सात और केएल राहुल ने दो रन बनाए हैं. भारतीय टीम 480 रन से पीछे है.
गुवाहाटी टेस्ट मैच की अपनी पहली पारी में दक्षिण अफ़्रीका ने कुल 489 रन बनाए हैं. सेनुरन मुथुस्वामी ने सबसे अधिक 109 रन और मार्को येनसन ने 93 रन बनाए.
पहले दिन दक्षिण अफ़्रीका ने 6 विकेट खोकर 247 रन बनाए थे. कप्तान टेम्बा बावूमा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी का फ़ैसला किया था.
भारत की ओर से सबसे अधिक चार विकेट कुलदीप यादव ने लिए हैं. वहीं जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और रविंद्र जडेजा ने दो-दो विकेट लिए हैं.
कप्तान शुभमन गिल के घायल होने की वजह से इस मैच में विकेटकीपर बल्लेबाज़ ऋषभ पंत कप्तानी कर रहे हैं. दो टेस्ट मैच की सिरीज़ में दक्षिण अफ़्रीका 1-0 से आगे है. (bbc.com/hindi)


