खेल

भारत बनाम दक्षिण अफ़्रीका: गुवाहाटी टेस्ट में मेहमान टीम का स्कोर 300 के पार
23-Nov-2025 11:51 AM
भारत बनाम दक्षिण अफ़्रीका: गुवाहाटी टेस्ट में मेहमान टीम का स्कोर 300 के पार

दक्षिण अफ़्रीका का स्कोर भारत के ख़िलाफ़ गुवाहाटी क्रिकेट टेस्ट मैच के दूसरे दिन पहली पारी में 300 के पार हो चुका है. क्रीज़ पर इस समय सेनुरन मुथुस्वामी और कायल डटे हुए हैं. सेनुरन अर्धशतक पूरा कर चुके हैं.

पहले दिन दक्षिण अफ़्रीका ने 6 विकेट खोकर 247 रन बनाए थे.

कप्तान टेम्बा बावूमा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी का फ़ैसला किया था. ट्रिस्टन स्टब्स ने 49, कप्तान बावूमा ने 41, एडन मार्करम ने 38 और रेयान रिकल्टन ने 35 रनों की पारी खेली.

भारत की ओर से सबसे अधिक 3 विकेट स्पिनर कुलदीप यादव ने लिए. वहीं जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और रविंद्र जडेजा ने एक-एक विकेट लिया.

कप्तान शुभमन गिल के घायल होने की वजह से इस मैच में विकेटकीपर बल्लेबाज़ ऋषभ पंत कप्तानी कर रहे हैं. दो टेस्ट मैच की सिरीज़ में दक्षिण अफ़्रीका 1-0 से आगे है.(bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट