खेल

बुमराह ने दिलाई भारत को पहली सफलता, दक्षिण अफ्रीका के एक विकेट पर 82 रन
22-Nov-2025 11:42 AM
बुमराह ने दिलाई भारत को पहली सफलता, दक्षिण अफ्रीका के एक विकेट पर 82 रन

गुवाहाटी, 22 नवंबर। तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने चाय के विश्राम से ठीक पहले एडेन मार्क्रम को आउट करके भारत को दूसरे एवं अंतिम टेस्ट मैच के पहले दिन सुबह के सत्र की एकमात्र सफलता दिलाई जिसमें दक्षिण अफ्रीका ने अपनी पहली पारी में एक विकेट पर 82 रन बनाए।

बुमराह ने सुबह के सत्र के अंतिम ओवर की पांचवीं गेंद पर मार्क्रम (38) को बोल्ड किया। उस समय दूसरे छोर पर सलामी बल्लेबाज रियान रेकेलटन 35 रन पर खेल रहे थे।

बुमराह को मार्क्रम का विकेट पहले ही मिल जाता लेकिन केएल राहुल ने स्लिप में उनका आसान कैच छोड़ दिया था। मार्क्रम तब छह रन पर खेल रहे थे। बुमराह ने हालांकि उन्हें इसका ज्यादा फायदा नहीं उठाने दिया। उनकी फुल लेंथ गेंद पर मार्क्रम ने ड्राइव करने की कोशिश की लेकिन गेंद ने उनकी गिल्लियांं बिखेर दी।

पहले सत्र के अंतिम क्षणों में कुलदीप यादव और वाशिंगटन सुंदर की कुछ गेंद को टर्न मिला लेकिन परिस्थितियां बल्लेबाजी के लिए अनुकूल हैं जिससे बल्लेबाजों को ज्यादा परेशानी नहीं हुई।

पिच से असमान उछाल का कोई संकेत नहीं मिल रहा है लेकिन बुमराह ने मूवमेंट हासिल करके कुछ अवसरों पर बल्लेबाजों को परेशान किया। मोहम्मद सिराज ने भी विशेष कर रेकेलटन को कुछ गेंद पर परेशान किया लेकिन भारतीय टीम में शामिल तीसरे तेज गेंदबाज नीतीश कुमार रेड्डी खास प्रभाव नहीं छोड़ पाए।

भारत के नियमित कप्तान शुभमन गिल गर्दन में चोट के कारण इस मैच में नहीं खेल पा रहे हैं और इसलिए ऋषभ पंत को कप्तानी सौंपी गई है। वह भारत के 38वें टेस्ट कप्तान हैं।

भारत ने अपनी अंतिम एकादश में दो बदलाव किए हैं। गिल के स्थान पर साई सुदर्शन और अक्षर पटेल की जगह नीतीश कुमार रेड्डी को टीम में लिया गया है।

दक्षिण अफ्रीका ने कोलकाता में खेले गए पहले टेस्ट मैच में 30 रन से जीत दर्ज करने वाली अपनी टीम में एक बदलाव करके कोर्बिन बॉस की जगह सेनुरन मुथुसामी को अपनी अंतिम एकादश में शामिल किया है। (भाषा)


अन्य पोस्ट