खेल

ऋषभ पंत की कप्तानी में दक्षिण अफ़्रीका से दूसरा टेस्ट मैच शुरू
22-Nov-2025 9:41 AM
ऋषभ पंत की कप्तानी में दक्षिण अफ़्रीका से दूसरा टेस्ट मैच शुरू

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच गुवाहाटी में दूसरे टेस्ट की शुरुआत हो चुकी है.

टीम इंडिया फिलहाल दो मैचों की इस टेस्ट सीरीज में 0-1 से पीछे है.

दक्षिण अफ्रीका के कप्तान बावुमा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फ़ैसला किया है.

कोलकाता में खेले गए सिरीज़ के पहले टेस्ट मैच में भारत को लो स्कोरिंग की वजह से 30 रन के करीबी अंतर से हारना पड़ा था. भारत की टीम अपनी चौथी पारी में 124 रन का लक्ष्य का पीछा नहीं कर पाई थी और हार गई थी. भारतीय टीम सिर्फ़ 93 रन बना पाई थी.

इस मैच के समय में भी बदलाव किया गया है. इस मैच में टी टाइम लंच से पहले होगा.

दोनों टीमों की प्लेइंग 11

दक्षिण अफ्रीका: एडेन मार्करम, रेयान रिकेल्टन, वियान मुल्डर, तेम्बा बावुमा (कप्तान), टोनी डी जोर्जी ट्रिस्टन स्टब्स, काइल वेरेन (विकेटकीपर), मार्को यानसेन, सेनुरन मुथुसामी, साइमन हार्मर, केशव महाराज.

भारत: केएल राहुल, यशस्वी जयसवाल, साई सुदर्शन, ध्रुव जुरेल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर/कप्तान), रवींद्र जडेजा, नीतीश कुमार रेड्डी, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट