खेल
एएफ़सी एशियन कप सऊदी अरब 2027 के क्वालीफायर ग्रुप सी मैच में भारतीय फ़ुटबॉल टीम मेज़बान बांग्लादेश से हार गई.
बांग्लादेश की टीम ने मंगलवार,18 नवंबर को ढाका के नेशनल स्टेडियम में हुए इस मैच में भारत को 1-0 से हरा दिया.
बांग्लादेश के खिलाड़ी शेख़ मोरसलिन ने 12वें मिनट में गोल कर अपनी टीम को शुरुआती बढ़त दिला दी थी. भारतीय टीम एक भी गोल नहीं कर सकी.
बांग्लादेश के न्यूज़ पेपर प्रोथोम अलो की रिपोर्ट के मुताबिक़ बांग्लादेश को भारत पर 22 साल बाद जीत मिली है.
इससे पहले बांग्लादेश ने भारत को साल 2003 में एसएएफ़एफ़ चैंपियनशिप में हराया था.
एसएएफ़एफ़ चैंपियनशिप दक्षिण एशियाई फुटबॉल महासंघ के सीनियर मेन्स नेशनल टीमों की फुटबॉल प्रतियोगिता है.
ग्रुप में सिंगापुर 11 अंकों के साथ पहले पायदान पर है. टीम ने एशियन कप के लिए क्वालीफाई कर लिया है. हांगकांग आठ अंकों के साथ दूसरे स्थान पर है. बांग्लादेश और भारत क्रमशः पाँच और दो अंकों के साथ तीसरे और चौथे स्थान पर हैं.
अपने आख़िरी एएफ़सी एशियन कप 2027 क्वालीफ़ायर्स फ़ाइनल राउंड मैच में भारत का मुक़ाबला हांगकांग से होगा. ये मैच 31 मार्च, 2026 को होगा. (bbc.com/hindi)


