खेल

कोलकाता टेस्ट: दक्षिण अफ़्रीका के ख़िलाफ़ भारत को जीत के लिए 124 रनों की ज़रूरत
16-Nov-2025 11:39 AM
कोलकाता टेस्ट: दक्षिण अफ़्रीका के ख़िलाफ़ भारत को जीत के लिए 124 रनों की ज़रूरत

भारत और दक्षिण अफ़्रीका के बीच कोलकाता में खेला जा रहे पहले टेस्ट मैच में दक्षिण अफ़्रीका की दूसरी पारी 153 रन पर सिमट गई है. इसी के साथ भारत को 124 रन का टारगेट मिला है.

कप्तान टेंबा बवुमा ने सबसे अधिक 56 रन बनाए. उनके अलावा कोई भी बल्लेबाज़ लंबे समय तक क्रीज़ पर नहीं टिक सका.

भारत की ओर से सबसे ज़्यादा विकेट रवींद्र जडेजा ने लिए. उनके खाते में चार विकेट आए. उनके अलावा कुलदीप यादव और मोहम्मद सिराज ने दो-दो, और अक्षर पटेल और जसप्रीत बुमराह ने एक-एक विकेट लिया.

दक्षिण अफ़्रीकी टीम पहली पारी में 159 रन बनाकर ऑल आउट हो गई थी. इसके जवाब में भारतीय टीम 189 रन ही बना पाई थी. भारत को पहली पारी में 30 रन की बढ़त मिली थी.

गर्दन में चोट के कारण भारतीय कप्तान शुभमन गिल इस मैच से बाहर हो गए हैं. उन्हें अस्पताल में डॉक्टरों की निगरानी में रखा गया है. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट