खेल

भारत बनाम दक्षिण अफ़्रीका: कप्तान शुभमन गिल कोलकाता टेस्ट से बाहर, बीसीसीआई ने और क्या बताया
16-Nov-2025 10:55 AM
भारत बनाम दक्षिण अफ़्रीका: कप्तान शुभमन गिल कोलकाता टेस्ट से बाहर, बीसीसीआई ने और क्या बताया

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने एक बयान जारी कर बताया है कि दक्षिण अफ़्रीका के ख़िलाफ़ कोलकाता में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में अब कप्तान शुभमन गिल हिस्सा नहीं लेंगे.

गिल को दूसरे दिन बल्लेबाज़ी करते वक़्त गर्दन में चोट लगी थी. इसके बाद वह मैदान से बाहर चले गए थे और 'रिटायर्ड आउट' हुए थे.

बीसीसीआई के मुताबिक़, दूसरे दिन का खेल ख़त्म होने के बाद गिल को जांच के लिए अस्पताल ले जाया गया था, जहां उन्हें अभी भी निगरानी में रखा गया है.

दूसरे दिन का खेल ख़त्म होने तक दक्षिण अफ़्रीका ने दूसरी पारी में सात विकेट के नुक़सान पर 93 रन बना लिए हैं. मेहमान टीम अब 63 रन आगे है.

दक्षिण अफ़्रीका ने पहली पारी में 159 रन बनाए थे. इसके जवाब में भारतीय टीम 189 रन पर सिमट गई थी. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट