खेल

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में असम विरूद्ध मैच छग ने जीता
06-Dec-2024 1:09 PM
सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में असम विरूद्ध मैच छग ने जीता

रायपुर, 6 दिसंबर। छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ ने बताया कि बी.सी.सी.आई. द्वारा सैयद मुश्ताक अली ट्रंॉफी 2024-25 का आयोजन दिनांक 23 नवंबर 2024 से किया जा रहा है। जिसमें ग्रुप डी में छत्तीसगढ़ की टीम का छठवां टी-20 मैच दिनांक 05 दिसंबर 2024 को विषाखापटनम में असम टीम के विरुद्ध खेला गया। असम ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्रऱक्षण करने का निर्णय लिया। 

संघ ने बताया कि छत्तीसगढ़ ने पहले बल्लेबाजी करते हुये निर्धारित 20 ओवरों में 7 विकेट खोकर 203 रन बनाये। छत्तीसगढ़ की ओर से आषुतोश सिंह ने 47 रन, अजय मंडल ने 46 रन बनाये। उनके अतिरिक्त षंषांकसिंह ने 36 रन तथा गगनदिप सिंह ने नाबाद 29 रनां े की पारी खले ी।

संघ ने बताया कि असम की ओर से मृनमोय दत्ता तथा अविनव चौधरी ने 2-2 विकटे प्राप्त किये। 204 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी असम की टीम 12.3 ओवरों में 79 रन बनाकर ऑल आउट हो गयी। असम की ओर से सरुपम ने 25 रन बनाये । वहीं छत्तीसगढ़ की ओर से अजय मडं ल ने 5 विकेट तथा षुभम अग्रवाल ने 3 विकेट प्राप्त किया। छत्तीसगढ़ ने मैच 124 रनों से जीत लिया।
 


अन्य पोस्ट