खेल
रायपुर, 16 नवंबर। छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ ने बताया कि बी.सी.सी.आई. द्वारा रणजी टंॉफी 2024-25 का आयोजन 11 अक्टुबर 2024 से किया जा रहा है। जिसमें ग्रुप डी में छत्तीसगढ़ की टीम का पांचवा मैच दिनांक 13 - 16 नवंबर 2024 को शहीद वीर नारायण सिंह अंर्तराश्टिंय क्रिकेट स्टेडियम, रायपुर में असम टीम के विरुद्ध खेला गया। तीसरा दिवस छत्तीसगढ़ ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्रऱक्षण करने का निर्णय लिया।
संघ ने बताया कि असम ने पहले बल्लेबाजी करते हुये अपनी पहली पारी में 95.2 ओवरों में 10 विकेट खोकर 289 रन बनाये है। असम की ओर से कप्तान देनिष दास ने षानदार 104 रन तथा घडीगांवकर ने 61 रनां े की पारी खले ी।
छत्तीसगढ़ की ओर से रवि किरण ने 5 विकेट लिये । रवि किरण ने प्रथम श्रेणी मं े 7वीं बार तथा इस वर्श लगातार दुसरी बार 5 या उससे अधिक विकेट प्राप्त किये। उनके अतिरिक्त आषिश चौहान ने 3 विकेट प्राप्त किये। छत्तीसगढ़ ने अपनी पहली पारी मं े 143 ओवरां े में 9 विकटे खोकर 500 रन बनाये तथा पारी घोशित कर दी। छत्तीसगढ़ ने रणजी टंाफी में 8वीं बार तथा इस वर्श लगातार चौथी बार मैच की एक पारी में 500 या उससे अधिक रन बनाने का किर्तिमान बनाया।
संघ ने बताया कि छत्तीसगढ़ की ओर से आयुश पांडेय ने प्रथम श्रेणी क्रिकटे में अपना पहला दोहरा लगाते हुये षानदार 211 रनां े कर पारी खेली। तीसरे दिन की समाप्ति तक छत्तीसगढ़ 153 रनों से आगे है।


