खेल

आरिश अंडर14 सिंगल्स एडवांस प्लस तथा पाखी 19प्लस एडवांस रनरअप
15-Nov-2024 12:14 PM
आरिश अंडर14 सिंगल्स एडवांस प्लस तथा पाखी 19प्लस एडवांस रनरअप

रायपुर, 15 नवंबर। डब्ल्यू पी सी वर्ल्ड पिकलबॉल चेम्पियनशिप सीरीज इंडिया में छग के आरिश आगा चौबे अंडर14 बॉयज सिंगल्स एडवांस प्लस में रनरअप वही छग की पाखी भट्ट वुमेन्स19 प्लस एडवांस में रही रनरअप रहे। 

वल्र्ड पिकलबॉल लीग के तत्वावधान में ऑल इंडिया पिकलबॉल एसो द्वारा मुंबई में 12 से 17 नवम्बर तक आयोजित वर्ल्ड पिकलबॉल सीरीज इंडिया में छग के खिलाडिय़ों ने देश का प्रतिनिधित्व करते हुए आज पहले दिन 2 सिल्वर मेडल हासिल किए। 
 


अन्य पोस्ट