खेल

रोमांचक मुकाबलों से विहार और अव्यक्त पहुंचे फायनल
10-Nov-2024 1:17 PM
रोमांचक मुकाबलों से विहार और अव्यक्त पहुंचे फायनल

रायपुर, 10 नवंबर। ऑल इंडिया टेनिस एसो के तत्वावधान में छग प्रदेश टेनिस संघ द्वारा ऑल इंडिया टेनिस टूर्नामेंट सीएस3 अंडर14 गर्ल्स एवम बॉयज का आयोजन दिनाँक 8 से 10 नवम्बर2024 तक यूनियन क्लब एवम छग क्लब में किया जा रहा है इस टूर्नामेंट के टूर्नामेंट डायरेक्टर टेनिस संघ के महासचिव गुरुचरण सिंह होरा एवम मुख्य निर्णायक रुपेंद्र सिंह चौहान है। 

दूसरे दिन के परिणाम इस प्रकार है- अंडर 14 आईटा चैंपियनशिप सीरीज के बालिका वर्ग के सेमीफ़ाइनल मुक़ाबले में ऐयान्न कपूर ने रीत बेगानी को 9-1 से शिकस्त दी, वान्या पुंढीर ने आराध्या पांडेय को 9-6 से शिकस्त देकर फाइनल में प्रवेश किया। बालक वर्ग के सेमीफ़ाइनल मुक़ाबले में विहार शरण भाटिया ने लक्ष्य अग्रवाल को 9-4 से शिकस्त दी और दूसरे मैच में अव्यक्त अग्रवाल ने तनाव्य गोयल को 9-6 से शिकस्त देकर फाइनल में प्रवेश किया। 

दोनों वर्गों की फाइनल मुक़ाबले कल सुबह 9:30 बजे यूनियन क्लब में खेला जाएगा।विजेताओ को पुरस्कृत टेनिस संघ के महासचिव गुरुचरण सिंह होरा करेंगे। 
 


अन्य पोस्ट