खेल

अर्जुन और सिया ने बड़ा उलटफेर करते हुए फायनल में किया प्रवेश
10-Nov-2024 1:15 PM
अर्जुन और सिया ने बड़ा उलटफेर करते हुए फायनल में किया प्रवेश

रायपुर, 10 नवंबर।  छत्तीसगढ़ टेबल टेनिस संघ के सचिव विनय बैसवाड़े ने बताया कि 22वीं स्टेग छत्तीसगढ़ राज्य एवं अंतर जिला टेबल टेनिस प्रतियोगिता सीनियर  तथा होप्स (अंडर-11) के  मुकाबले अंतिम चरण में-पुरुष वर्ग में अर्जुन मल्होत्रा एवं महिला वर्ग में सिया मेघानी ने  सबसे बड़ा उलटफेर करते हुए फायनल में प्रवेश किया। छत्तीसगढ़ टेबल टेनिस संघ द्वारा भारतीय जीवन बीमा निगम एवं सेन्ट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया के सहयोग से  दिनांक 07 से 10 नवंबर 2024 तक सप्रे शाला टेबल टेनिस हाल, बुढ़ापारा, रायपुर में आयोजित 22वीं स्टेग छत्तीसगढ़ राज्य एवं अंतर जिला टेबल टेनिस प्रतियोगिता-2024  में  आज सीनियर पुरुष एवं महिला एकल वर्ग तथा यूथ हृष्ठश्वक्र-11 (होप्स) बालक एवं बालिका एकल वर्ग अंतिम दौर के मुकाबले खेले जा रहे हैं। 

श्री बैसवाड़े ने यह भी बताया कि आज सीनियर पुरुष एकल वर्ग में अर्जुन मल्होत्रा ने क्वार्टर फायनल में प्रथम वरीयता प्राप्त सागर घाटगे को हराकर प्रतियोगिता का सबसे बड़ा उलटफेर करते हुये सेमी फायनल राजीव साहू को हराकर फायनल में प्रवेश किया 7 सीनियर महिला एकल वर्ग में सिया मेघानी (बिलासपुर) ने प्रथम वरीयता प्राप्त प्रज्ञा पाठक (दुर्ग) को हराकर प्रतियोगिता का सबसे बड़ा उलटफेर करते हुये  फायनल में प्रवेश किया।  प्रतियोगिता में आज सीनियर पुरुष एवं महिला एकल वर्ग तथा यूथ अंडर-11 (होप्स) बालक एवं बालिका एकल वर्ग के अंतिम दौर के मुकाबले खेले जा रहे हैं  जिसमें फायनल के मुकाबले खेले जाने हैं ।
 


अन्य पोस्ट