खेल

रायपुर, सरगुजा, रायगढ़ और कवर्धा रहे मैच विजेता
26-Oct-2024 1:51 PM
रायपुर, सरगुजा, रायगढ़ और कवर्धा रहे मैच विजेता

रायपुर, 26 अक्टूबर। छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ ने बताया कि अंडर 14 प्लेट ग्रुप इंटर डिस्टंीक्ट वन डे टुर्नामेंट 2024-25 का आयोजन दिनांक 24 अक्टुबर 2024 से आयोजित किया जा रहा है। जिसमें छत्तीसगढ़ की विभिन्न 15 टीमें भाग ले रही है। आज दिनांक 25 अक्टुबर 2024 को 4 मैच खेले गये। 

संघ ने बताया कि पहला मैच - बस्तर बनाम रायपुर ब्लू पहला वनडे मैच बस्तर एवं रायपुर ब्लू के मध्य कांकेर में खेला गया। रायपुर ब्लू ने मैच 9 विकेट से जीत लिया। दुसरा वनडे मैच सरगुजा एवं धमतरी के मध्य कल्याण कॉलेज, भिलाई में खेला गया। सरगुजा ने मैच 27 रनों से जीत लिया। तीसरा मैच रायगढ ने मैच 97 रनों से जीत लिया।
संघ ने बताया कि चौथा मैच कवर्धा ने मैच 34 रनों से जीत लिया।
 


अन्य पोस्ट