खेल
रायपुर, 26 अक्टूबर। छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ ने बताया कि बी सी सी आई द्वारा वुमेंस अंडर 19 टी 20 चैलेंजर ट्राफी 2024-25 का आयोजन दिनांक 24 अक्टुबर 2024 से रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह अंर्तराश्ट्रिय क्रिकेट स्टेडियम में किये ा जा रहा है। प्रतियोगिता में दिनांक 24 अक्टुबर 2024 को दो मैच खेले गये।
संघ ने बताया कि पहला मैच - टीम ए बनाम टीम बी आज का पहला मैच टीम ए तथा टीम बी के मध्य शहीद वीर नारायण सिंह अंर्तराश्ट्रिय क्रिकटे स्टेडियम, रायपुर में खेला गया। टीम बी ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण करने का निर्णय लिया। टीम ए ने पहले बल्लेबाजी करते हुये निर्धारित 20 ओवरों में 8 विकटे खोकर 120 रन बनाये। टीम ए की ओर से इरा जाधव ने 45 रनों का योगदान दिया। टीम बी की ओर से आयुशी एवं त्रिवेणी ने 2-2 विकेट प्राप्त किये।
संघ ने बताया कि 121 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम बी 19.1 ओवरों में 84 रन बनाकर ऑल ऑउट हो गयी। टीम बी की ओर से त्रिषा ने 32 रन बनाये । टीम ए की ओर सास्थी मंडल ने 2 विकेट प्राप्त किये। टीम ए ने 36 रनों से मैच जीत लिया।
संघ ने बताया कि दुसरा मैच टीम सी तथा टीम डी के मध्य शहीद वीर नारायण सिंह अंर्तराश्ट्रिय क्रिकेट स्टेडियम, रायपुर में खेला गया। टीम डी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। टीम डी ने पहले बल्लेबाजी करते हुये निर्धारित 20 ओवरों मं े 2 विकेट खोकर 148 रन बनाये। टीम डी की ओर से भाविका आहिरे ने 88 नाबाद तथा ईष्वरी ने 43 रनों का योगदान दिया। टीम सी की ओर से सुप्रिया एवं धानी ने 1-1 विकेट प्राप्त किये। टीम डी ने 18 रनों से मैच जीत लिया।


