खेल
भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच पुणे में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में न्यूज़ीलैंड की दूसरी पारी 255रनों पर सिमट गई है.
अब भारत को इस मैच को जीतने के लिए 359 रनों का लक्ष्य हासिल करना है. तीसरे दिन का खेल शुरू होने पर न्यूज़ीलैंड की टीम के पास 301 रनों की बढ़त थी.
लेकिन भारतीय गेंदबाज़ों ने अच्छी बॉलिंग का प्रदर्शन किया और न्यूज़ीलैंड की टीम को ज़्यादा बढ़त लेने से रोकने में कामयाब रहे.
इससे पहले दूसरे दिन भारतीय टीम न्यूज़ीलैंड के 259 रनों के जवाब में 156 रनों के कुल स्कोर पर ही सिमट गई थी. भारत की पहली पारी में कोई भी बल्लेबाज़ अर्धशतक भी नहीं लगा पाया था.
हालांकि न्यूज़ीलैंड की पहली और दूसरी दोनों ही पारियों में भारतीय गेंदबाज़ों का प्रदर्शन ज़रूर बेहतर रहा. जहां पहली पारी में वॉशिंगटन सुंदर ने सात विकेट लिए थे, वहीं दूसरी पारी में भी सुंदर को चार, अश्निन को दो और जडेजा को तीन सफलताएं मिलीं.
तीन टेस्ट मैचों की सिरीज़ में भारत पहले ही 1-0 से पीछे है. अब उसे इस सिरीज़ में बराबरी के लिए 359 रनों के स्कोर को हासिल करना है. (bbc.com/hindi)


