खेल

महिला टी-20 विश्व कप: फ़ाइनल में पहुंची न्यूज़ीलैंड, दक्षिणा अफ़्रीका के साथ होगा ख़िताबी मुक़ाबला
19-Oct-2024 8:43 AM
महिला टी-20 विश्व कप: फ़ाइनल में पहुंची न्यूज़ीलैंड, दक्षिणा अफ़्रीका के साथ होगा ख़िताबी मुक़ाबला

महिला टी-20 विश्व कप के दूसरे सेमीफ़ाइनल मुक़ाबले में न्यूज़ीलैंड ने वेस्टइंडीज़ को हराते हुए फ़ाइनल में अपनी जगह बना ली है.

शारजाह में खेले गए इस रोमांचक सेमीफ़ाइनल मैच में न्यूज़ीलैंड ने वेस्टइंडीज़ की टीम को आठ रनों के बेहद ही क़रीबी अंतर से हराया.

न्यूज़ीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी का फ़ैसला किया और तय 20 ओवरों में नौ विकेट खोकर 128 रन का स्कोर खड़ा किया.

लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज़ की टीम 20 ओवरों में आठ विकेट खोकर 120 रन ही बना पाई.

न्यूज़ीलैंड से पहले दक्षिण अफ़्रीका फ़ाइनल में अपनी जगह बना चुकी है. दक्षिण अफ़्रीका ने पहले सेमीफ़ाइनल में ऑस्ट्रेलिया को 8 विकेट से हराया था.

20 अक्तूबर को होने वाले फ़ाइनल मैच को जीतने वाली टीम पहली बार आईसीसी महिला टी-20 विश्व कप के ख़िताब की विजेता बनेगी.

हालांकि, साल 2023 के महिला टी-20 विश्व कप के फ़ाइनल में भी दक्षिण अफ़्रीकी टीम ने अपनी जगह बनाई थी. लेकिन तब उसे ऑस्ट्रेलिया के हाथों ख़िताबी हार का सामना करना पड़ा था.

महिला क्रिकेट में अब तक आठ आईसीसी टी-20 विश्व कप टूर्नामेंट हुए हैं जिनमें सबसे ज़्यादा 6 बार ऑस्ट्रेलिया ने ट्रॉफ़ी जीती है. इंग्लैंड और वेस्टइंडीज़ ने भी एक-एक बार ख़िताब जीता है. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट