खेल

महिला टी-20 विश्व कप 2024: वेस्टइंडीज़ और न्यूज़ीलैंड के बीच आज शारजाह में होगा दूसरा सेमीफ़ाइनल
18-Oct-2024 10:33 AM
महिला टी-20 विश्व कप 2024: वेस्टइंडीज़ और न्यूज़ीलैंड के बीच आज शारजाह में होगा दूसरा सेमीफ़ाइनल

महिला टी-20 विश्व कप का दूसरा सेमीफ़ाइनल मैच शुक्रवार को खेला जाएगा. यह मैच वेस्टइंडीज़ और न्यूज़ीलैंड के बीच शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में होगा.

इस दूसरे सेमीफ़ाइनल में जीतने वाली टीम 20 अक्तूबर को दुबई में होने वाले फ़ाइनल मैच में साउथ अफ़्रीका से भिड़ेगी.

साउथ अफ़्रीका ने इस टूर्नामेंट के पहले सेमीफ़ाइनल मुक़ाबले में ऑस्ट्रेलिया को हराते हुए फ़ाइनल में प्रवेश किया है. 2023 के महिला विश्व कप के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने साउथ अफ़्रीका हरा कर ही ख़िताब जीता था.

दिलचस्प बात यह है कि इस साल खेले गए पुरुष टी-20 वर्ल्ड कप के फ़ाइनल में भी साउथ अफ़्रीका ने अपनी जगह बनाई थी. हालांकि फ़ाइनल में उसे भारत के हाथों हार का सामना करना पड़ा.

अगर 20 अक्तूबर को ख़ेले जाने वाले फाइनल मुक़ाबले को साउथ अफ़्रीका की टीम जीत जाती है तो यह उस देश का पहला आईसीसी ख़िताब होगा.

ऑस्ट्रेलियाई टीम ने सबसे ज़्यादा छह बार आईसीसी महिला टी-20 विश्व कप की ट्रॉफ़ी को जीता है. वहीं इस टूर्नामेंट में भारतीय टीम का सफ़र सेमीफ़ाइनल में पहुंचने से पहले ही ख़त्म हो गया.

सेमीफ़ाइनल में पहुंचने के लिए भारत को अपने आखिरी ग्रुप मुक़ाबले में हर हाल में जीतना ज़रूरी था. लेकिन उसे ऑस्ट्रेलिया के हाथों हार का सामना करना पड़ा था.

वहीं वेस्टइंडीज़ की टीम ने इंग्लैंड को तो न्यूज़ीलैंड की टीम ने पाकिस्तान को हराते हुए सेमीफ़ाइनल में अपनी जगह पक्की की है. वेस्टइंडीज़ की टीम एक बार महिला टी-20 विश्व कप की ट्रॉफ़ी को जीत भी चुकी है.


अन्य पोस्ट