खेल
रायपुर, 14 अक्टूबर। छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ ने बताया कि बी.सी.सी.आई. द्वारा रनजी टंॉफी 2024-25 का आयोजन दिनांक 11 अक्टुबर 2024 से किया जा रहा है। जिसमें ग्रुप डी में छत्तीसगढ़ की टीम का पहला मैच दिनांक 11 - 14 अक्टुबर 2024 को षहीद वीर नारायण सिंह अंर्तराश्टिंय स्टेडियम, रायपुर में दिल्ली टीम के विरुद्ध खेला गया। तीसरा दिवस छत्तीसगढ़ ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। छत्तीसगढ़ ने अपनी पहली पारी में 110.5 ओवरों में सभी 10 विकेट खोकर 343 रन बनाये।
संघ ने बताया कि छत्तीसगढ़ की ओर से प्रारं भिक बल्लेबाज आयुश पांडे ने षानदार पारी खेलते हुये 89 रन बनाये । उनके अतिरिक्त संजित देसाई ने 77 रन नाबाद तथा अजय मंडल ने 69 रनों का योगदान दिया। अजय मंडल ने षुभम अग्रवाल के साथ मिलकर सातवें विकेट के लिये 97 रनों की साझेदारी की। दिल्ली की आरे से आयुश बदाने ी ने 4 विकटे प्राप्त किये साथ ही ऋतिक षौकिन और हर्श त्यागी ने 2-2 विकेट प्राप्त किये।
संघ ने बताया कि दिल्ली ने तिसरे दिन 177 रनों से आगे खले ते हुये अपने 2 विकेट जल्दी खो दिये, कप्तान हिम्मत सिंह 65 रन तथा हर्श त्यागी 18 रन बनाकर अजय मंडल का षिकार बने। जल्दी ही ऋतिक षौकिन को 5 रन पर आषिश चौहान ने पवेलियन भेज दिया। तीसरे दिन की समाप्ति तक छत्तीसगढ़ ने 19 रनों की बढत बना ली है।


