खेल
महिला टी-20 वर्ल्ड कप 2024 में भारत के लिए सेमीफ़ाइनल में पहुंचने की जंग अब रोचक मोड़ लेती दिखाई दे रही है.
दरअसल आज यानी रविवार की शाम को भारत को अपना आख़िरी ग्रुप स्टेज का मैच ऑस्ट्रेलिया से खेलना है.
यह मैच शाम सात बजे से शारजाह में खेला जाएगा. अगर भारत को सेमीफ़ाइनल में अपनी जगह पक्की करनी है तो उसके लिए इस मैच को जीतना ज़रूरी हो जाता है.
ऐसा इसलिए भी है क्योंकि शनिवार को श्रीलंका के साथ हुए मैच में न्यूज़ीलैंड ने आठ विकेट की जीत दर्ज कर ली है. इस जीत के साथ ही अब न्यूज़ीलैंड के भी चार अंक हो गए हैं और उसके नेट रनरेट में भी सुधार हुआ है.
हालांकि अभी भी न्यूज़ीलैंड का रन रेट भारत से कम ही है लिहाज़ा भारत ग्रुप ए में दूसरे तो वहीं न्यूज़ीलैंड तीसरे स्थान पर है.
ग्रुप ए में ऑस्ट्रेलिया तीन मैचों में तीन जीत के साथ पहले नंबर पर काबिज़ है. ऑस्ट्रेलिया के छह अंक हैं. वहीं पाकिस्तानी टीम चौथे नंबर और श्रीलंका की टीम पांचवें नंबर पर है. हालांकि श्रीलंका की टीम सेमीफ़ाइनल की रेस से बाहर भी हो गई है.
महिला टी-20 विश्व कप में ए और बी दो ग्रुप बनाए गए हैं और दोनों ही ग्रुप से दो-दो टीमें सेमीफ़ाइनल के लिए क्वालिफ़ाई करेंगी.
ऐसे में ग्रुप ए से सेमीफ़ाइनल में पहुंचने की जंग रोचक हो गई है. क्योंकि अगर आज के मैच में भारत ऑस्ट्रेलिया से जीत जाती है तो छह अंकों के साथ उसकी सेमीफ़ाइनल में जगह लगभग पक्की हो जाएगी.
लेकिन अगर भारत हार जाती है और न्यूज़ीलैंड पाकिस्तान के साथ अपना आखिरी मुक़ाबला बड़े अंतर से जीत जाती है तो फिर उसकी सेमीफ़ाइनल में पहुंचने की संभावनाएं भारत से ज़्यादा होंगी.
हालांकि अगर भारत और न्यूज़ीलैंड दोनों ही अपने मुक़ाबले को जीतती या हारती हैं तो दोनों ही टीमों के नेट रनरेट के आधार पर सेमीफ़ाइनल में पहुंचने वाली टीम का फ़ैसला होगा. फिलहाल भारत का नेट रनरेट न्यूज़ीलैंड के मुक़ाबले बेहतर है. (bbc.com/hindi)


