खेल

दिल्ली के खिलाफ छत्तीसगढ के छह विकेट पर 277 रन
11-Oct-2024 9:12 PM
दिल्ली के खिलाफ छत्तीसगढ के छह विकेट पर 277 रन

रायपुर, 11 अक्टूबर। आयुष पांडे (89) और संजीत देसाई (56) के अर्धशतकों की मदद से छत्तीसगढ ने रणजी ट्रॉफी एलीट ग्रुप डी के सत्र के पहले मैच के पहले दिन छह विकेट पर 277 रन बना लिये ।

पहले दिन का खेल समाप्त होने पर अजय मंडल (39) और शुभम अग्रवाल (27) रन बनाकर खेल रहे थे । दोनों ने सातवें विकेट की अटूट साझेदारी में 60 रन जोड़ लिये हैं ।

इससे पहले छत्तीसगढ ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया लेकिन सातवें ही ओवर में उसके सलामी बल्लेबाज भूपेन लालवानी (दो) आउट हो गए जब स्कोर आठ रन था । नये बल्लेबाज आशुतोष सिंह ( छह ) भी ज्यादा टिक नहीं सके जिसके बाद देसाई क्रीज पर आये ।

पांडे और देसाई ने तीसरे विकेट के लिये 95 रन की साझेदारी की । पांडे शतक की ओर बढते नजर आ रहे थे लेकिन आयुष बडोनी ने उन्हें पगबाधा आउट कर दिया । पांडे ने 149 गेंद में 14 चौकों और एक छक्के की मदद से 89 रन बनाये । वहीं देसाई 115 गेंद में 56 रन बनाकर रिटायर्ड हर्ट हो गए ।

दिल्ली के लिये आयुष बडोनी ने दो विकेट लिये जबकि सिमरजीत सिंह, हिमांशु चौहान, रितिक शौकीन और हर्ष त्यागी को एक एक विकेट मिला ।

ग्रुप डी के अन्य मैच में गुवाहाटी में झारखंड ने आर्यमन सेन (64 रन) और उत्कर्ष सिंह (55 रन) के अर्धशतकों से असम के खिलाफ पहली पारी में तीन विकेट पर 247 रन बना लिये।

कोयंबटूर में सौराष्ट्र की टीम पहली पारी में 203 रन पर सिमट गई, जिसमें उसके लिए अर्पित वासवडा 62 रन बनाकर नाबाद रहे जबकि तमिलनाडु ने स्टंप तक दो ओवर खेलकर एक भी रन नहीं बनाया। (भाषा)


अन्य पोस्ट