खेल

पहला सेमीफायनल कोरबा 5, तो दूसरा सरगुजा ने 30 रनों से जीता
11-Oct-2024 3:33 PM
पहला सेमीफायनल कोरबा 5, तो दूसरा सरगुजा ने 30 रनों से जीता

रायपुर, 11 अक्टूबर। छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ ने बताया कि आयोजित अंडर 19 प्लेट ग्रुप इंटर डिस्टंीक्ट वन डे टुर्नामेंट 2024-25 का आयोजन दिनांक 05 अक्टुबर 2024 से आयोजित किया जा रहा है। जिसमें छत्तीसगढ़ की विभिन्न 15 टीमें भाग ले रही है। टुर्नामेंट के सेमी फायनल मैच दिंनाक 10 अक्टुबर 2024 को खेले गये। 

संघ ने बताया कि पहला सेमी फायनल मैच कोरबा एवं रायपुर ब्लू के मध्य सेक्टर 10 मैदान, भिलाई में खेला गया। कोरबा ने टॉस जितकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। कोरबा ने पहले बल्लेबाजी करते हुये 49.4 ओवरों में 10 विकेट के नुकसान पर 211 रन बनाये। कोरबा की ओर से अनुज कुमार षर्मा ने सर्वाधिक 35 रन तथा अनुभव ने 25 रन बनाये। वहीं रायपुर ब्लू की अेार से वेदांत जैन ने 4 विकेट तथा देव जादवानी ने 2 विकेट प्राप्त किये। 212 रनां के लक्ष्य का पीछा करने उतरी रायपुर ब्लू े की टीम 50 ओवरों में 10 विकेट खोकर 206 रन ही बना पायी। 

संघ ने बताया कि रायपुर ब्लू की ओर से कोरबा की ओर से अनिरुद्ध बघेल ने 3 विकेट तथा अनुज कुमार षर्मा ने 2 विकेट प्राप्त किये। कोरबा ने मैच 5 रनों से जीत लिया।
संघ ने बताया कि दुसरा सेमी फायनल मैच सरगुजा एवं नारायणपुर के मध्य सेक्टर 1 मैदान, भिलाई में खेला गया। सरगुजा ने टॉस जितकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। सरगुजा ने पहले बल्लेबाजी करते हुये 48 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 300 रन बनाये। सरगुजा की ओर से तबीष अहमद खान ने सर्वाधिक 92 रन तथा नैवेघ गुप्ता ने 65 रन बनाये। वहीं नारायणपुर की अेार से अमन, तन्मय, यष वर्दा तथा कृश्ण कुमार ने 1-1 विकेट प्राप्त किये। वर्शा के कारण नारायणपुर को 37 ओवरों में 256 रनों के लक्ष्य प्राप्त हुआ। सरगुजा ने मैच 30 रनों से जीत लिया।
 


अन्य पोस्ट