खेल
रायपुर, 3 अक्टूबर। छग पिकलबॉल के महासचिव रूपेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि ऑल इंडिया पिकलबॉल अस्सो ,के तत्वावधान हरियाणा स्टेट पिकलबॉल एसोसिएशन द्वारा पानीपत में 04 से 06 ऑक्टोबर को 8वी नेशनल पिकलबॉल चेम्पियनशिप का आयोजन किया जा रहा है जिसमे भाग लेने हेतु छग की टीम आज पानीपत रवाना हुई छग राज्य पिकलबॉल एसोसिएशन द्वारा खिलाडिय़ों को किट प्रदान की गई एवम समस्त पदाधिकारीयो ने टीम को अच्छे प्रदर्शन की शुभकामनाएं दी।
श्री चौहान ने बताया कि इस टीम का चयन अगस्त माह में हुए राज्य पिकलबॉल चैम्पियन शिप में प्रदर्शन के आधार पर किया गया लगभग 18 सदस्यीय टीम में अंडर14 बालक में आरिश आगा चौबे और हर्ष बरडिय़ा,एवम देवाशीष मांझी, अंडर16 गर्ल्स में संस्कृति तायल एवम सुहानी पाठक, अंडर19 बॉयज में जीवतेश सरकार एवम आकाश कुशवाहा, ओपन मेंस में लुकेश नेताम,अजय तांडी,अजय नायक,प्रेम प्रकाश ध्रुव,मोनेश यादव,शिवम श्रीवास्तव है।
श्री चौहान ने बताया कि 35 प्लस आयु वर्ग में राधेश्याम तांडी,50 प्लस आयु वर्ग रूपेंद्र सिंह चौहान एवम दर्शन आरोन,50 प्लस महिला वर्ग में शिल्पी मटरेजा,रीना अग्रवाल एवम भावना चौहान अपनी चुनौती राज्य की ओर से प्रस्तुत करेंगे ,छ:ग ओलंपिक संघ के महासचिव विक्रम सिंह सिसोदिया, व्ही आई पी क्लब के चेयरमेन राकेश पांडे ,श्रीं नितिन चौबे स्टेट हेड जनतंत्र टीवी ने टीम को अच्छे प्रदर्शन की शुभकामनाएं दी।


