खेल

दूसरे मैच में आंध्र प्रदेश की नौ विकेट से जीत
03-Oct-2024 1:54 PM
दूसरे मैच में आंध्र प्रदेश की नौ विकेट से जीत

रायपुर, 3 अक्टूबर। छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ ने बताया कि दुसरा मैच - आंध्र प्रदेष बनाम छत्तीसगढ रेड आज का दुसरा मैच आंध्र प्रदेष तथा छत्तीसगढ रेड के मध्य आर डी सी ए, रायपुर में दोपहर 1 बजे से खले ा गया। छत्तीसगढ रेड वुमेंस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया।

संघ ने बताया कि छत्तीसगढ रेड ने पहले बल्लेबाजी करते हुये में निर्धारित 20 ओवरों में 5 विकेट खाके र 106 रन बनाये। छत्तीसगढ रेड की ओर से मानश्री मौर्य ने सर्वाधिक 41 रन बनाये। साथ ही मिताली षर्मा ने 18 तथा अंषी अग्रवाल ने 16 रनों का योगदान दिया। आंध्र प्रदेष की ओर से सारान्या तथा मेघना ने 2-2 विकेट प्राप्त किये। मेघना को 57 रन तथा 2 विकटे के लिये प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार प्राप्त हुआ। आंध्र प्रदेष ने 9 विकेट से मैच जीत लिया।
 


अन्य पोस्ट