खेल
छत्तीसगढ़ ब्लू की पहले मैच में 6 विकेट से जीत
03-Oct-2024 1:53 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
रायपुर, 3 अक्टूबर। छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ ने बताया कि छत्तीसगढ कप- सीनीयर वुमेंस टी 20 क्रिकेट टुर्नामेंट 2024 का आयाजे न दिनांक 27 सिंतबर 2024 से किया जा रहा है। जिसमें आज 2 मैच खेले गये। पहला मैच - तमिलनाडु बनाम छत्तीसगढ ब्लू आज का पहला मैच तमिलनाडु तथा छत्तीसगढ ब्लू के मध्य आर डी सी ए ग्रांउड में सुबह 9 बजे से खले ा गया।
संघ ने बताया कि छत्तीसगढ ब्लू ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण करने का निर्णय लिया। तमिलनाडु ने पहले बल्लेबाजी करते हुये निर्धारित 20 ओवरों में 9 विकेट खोकर 94 रन बनाये। तमिलनाडु की ओर से अनुशा ने 39 रन तथा नेत्रा ने 17 रन बनाकर टीम को स्थिरता प्रदान की। साथ ही सबरीना ने 16 रनों का योगदान दिया। छत्तीसगढ ब्लू की ओर से रितु मेश्राम तथा उर्मिला हरीना ने 2-2 विकेट प्राप्त किये। छत्तीसगढ ब्लू ने 6 विकेट से मैच जीत लिया।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


