खेल

सीनीयर वुमेंस क्रिकेट टूर्नामेंट
30-Sep-2024 2:06 PM
सीनीयर वुमेंस क्रिकेट टूर्नामेंट

बंगाल ने 4 विकेट से मैच जीता

रायपुर, 30 सितंबर। छत्तीसगढ स्टेट क्रिकेट संघ ने बताया कि छत्तीसगढ कप - सीनीयर वुमेंस टी 20 क्रिकेट टुर्नामेंट 2024 का आयाजे न दिनांक 27 सिंतबर 2024 से किया जा रहा है। जिसमें आज 2 मैच खेले गये। पहला मैच - छत्तीसगढ ब्लू बनाम बंगाल आज का पहला मैच छत्तीसगढ ब्लू तथा बंगाल के मध्य षहीद वीर नारायण सिंह अंर्तराश्टंीय क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया।

संघ ने बताया किबंगाल वुमेंस ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण करने का निर्णय लिया। छत्तीसगढ ब्लू ने पहले बल्लेबाजी करते हुये 19.4 ओवरों में सभी 10 विकेट खोकर 57 रन ही बनाये। छत्तीसगढ ब्लू की षुरुवात अच्छी नहीं रही तथा उसके प्रांरभिक बल्लेबाज कुछ अच्छा स्कोर नही ंकर पाये। छत्तीसगढ ब्लू की ओर से मंजरी ने सर्वाधिक 19 रन बनाये। साथ ही प्रांषु प्रिया ने 12 रनां े का योगदान दिया।

संघ ने बताया किबंगाल की ओर से सुष्मिता गांगुली ने 3 विकेट तथा अरुणा, षायका तथा अनुश्री ने 2-2 विकेट प्राप्त किये। 58 रनां े के लक्ष्य का पीछा करने उतरी बंगाल वुमेंस की टीम ने 15.2 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 58 रन बनाकर मैच 4 विकेट से जीत लिया। बंगाल की ओर से मिता पॉल ने सर्वाधिक 13 रन तथा धारा ने 11 रनों योगदान दिया। वही छत्तीसगढ ब्लू की ओर से रितु मेश्राम ने 2 विकेट प्राप्त किये। बंगाल ने 4 विकेट से मैच जीत लिया।
 


अन्य पोस्ट