खेल
छत्तीसगढ़ कप महिला वर्ग 27 से
24-Sep-2024 2:34 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
रायपुर, 24 सितंबर। छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ ने बताया कि छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ द्वारा छत्तीसगढ ़ कप 2024 महिला वर्ग का आयाजे न 27 सितंबर 2024 से छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट सघ्ं ा द्वारा गत वर्श की भां ती इस वर्श भी छत्तीसगढ़ कप 2024 का आयोजन दिनांक 27 सिंतबर 2024 से होने जा रहा है।
संघ ने बताया कि प्रतियोगिता में कुल 6 टीमें हिस्सा लेंगी। जिनमें छत्तीसगढ़ रेड, छत्तीसगढ़ ब्लू, आंध्र प्रदेष, केरल, बंगाल एवं तमिलनाडु की महिला टिमें हिस्सा लेंगी। प्रतियोगिता टी-20 फार्मेट मं े खेली जायेगी। सभी मैच आर.डी.सी.ए. मैदान, तेलीबांधा रायपुर में खेले जायेंगे।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


