खेल

एमसीए वुमेंस स्पर्धा में प्रदेश ने मैच जीता
23-Sep-2024 1:04 PM
एमसीए वुमेंस स्पर्धा में प्रदेश ने मैच जीता

रायपुर, 23 सितंबर। छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ ने बताया कि महाराश्टं क्रिकेट एसोसियेषन द्वारा एम सी ए वुमेंस अंडर 19 इंटर स्टेट टी 20 क्रिकेट टुर्नामेंट 2024 का आयोजन दिनांक 17 सिंतबर 2024 से किया जा रहा है। जिसमें छत्तीसगढ़ की टीम का मैच दिनाकं 20 सितंबर 2024 को पुणे में महाराश्टं अंडर 19 टीम के विरुद्ध खेला गया।

संघ ने बताया कि महाराष्टं वुमेंस अंडर 19 ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। महाराश्टं ने पहले बल्लेबाजी करते हुये निर्धारित 20 आवे रों मं े 6 विकेट खोकर 135 रन बनाये।  छत्तीसगढ़ ने 4 विकेट से मैच जीता।


अन्य पोस्ट