खेल

सीनीयर वुमेंस मल्टी स्टेट टी20 स्पर्धा
23-Sep-2024 12:56 PM
सीनीयर वुमेंस मल्टी स्टेट टी20 स्पर्धा

मुंबई-ए ने 5 विकेट से मैच जीता

रायपुर, 23 सितंबर। पोडेंचेरी क्रिकेट एसोसियेषन द्वारा सीनीयर वुमेंस मल्टी स्टेट टी 20 क्रिकेट टुर्नामेंट 2024 का आयोजन दिनांक 18 सिंतबर 2024 से किया जा रहा है। जिसमें छत्तीसगढ़ की टीम का तीसरा मैच दिनांक 21 सितंबर 2024 को पोंडेचेरी में मुंबई ए सीनीयर टीम के विरुद्ध खेला गया। मुंबई ए सीनीयर वुमेंस ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण करने का निर्णय लिया।  मुंबई ए ने 5 विकेट से मैच जीत लिया।
 


अन्य पोस्ट