खेल
चेन्नई, 22 सितंबर भारत और बांग्लादेश के बीच पहले क्रिकेट टेस्ट के चौथे दिन रविवार का स्कोर इस प्रकार है ।
भारत पहली पारी : 376 रन
बांग्लादेश पहली पारी : 149 रन
भारत दूसरी पारी: चार विकेट पर 287 रन पर पारी घोषित
बांग्लादेश दूसरी पारी:
जाकिर हसन का जायसवाल बो बुमराह 33
शादमान इस्लाम का गिल बो अश्विन 35
नजमुल हुसैन शंटो का बुमराह बो जडेजा 82
मोमिनुल हक बो अश्विन 13
मुशफिकुर रहीम का राहुल बो अश्विन 13
शाकिब अल हसन का जायसवाल बो अश्विन 25
लिटन दास का रोहित बो जडेजा 01
मेहदी हसन मिराज का जडेजा बो अश्विन 08
तस्कीन अहमद का सिराज बो अश्विन 05
हसन महमूद बो जडेजा 07
नाहिद राणा नबाद 00
अतिरिक्त : 12 रन
कुल योग : 62.1 ओवर में सभी आउट: 234 रन
विकेट पतन : 1-62, 2-86, 3-124, 4-146, 5-194, 6-205, 7-222, 8-222, 9-228
गेंदबाजी :
बुमराह 10-2-24-1
सिराज 10-5-32-0
आकाश दीप 6-0-20-0
अश्विन 21-0-88-6
जडेजा 15.1-2-58-3 ( भाषा )


