खेल

अफ़ग़ानिस्तान ने लगातार दूसरे वनडे मैच में दक्षिण अफ्रीका को हराकर सिरीज़ पर किया क़ब्ज़ा
21-Sep-2024 8:41 AM
अफ़ग़ानिस्तान ने लगातार दूसरे वनडे मैच में दक्षिण अफ्रीका को हराकर सिरीज़ पर किया क़ब्ज़ा

यूएई में हो रही तीन वनडे मैचों की सिरीज़ के दूसरे मैच में अफ़ग़ानिस्तान ने दक्षिण अफ्रीका को 177 रनों से मात दे दी है. इसी के साथ अफ़ग़ानिस्तान ने इस सिरीज़ को भी जीत लिया है.

अफ़ग़ानिस्तान के लिए इस बड़ी जीत के हीरो राशिद खान रहे. उन्होंने 9 ओवरों में मात्र 19 रन देकर 5 विकेट झटके. राशिद खान को प्लेयर ऑफ़ द मैच अवार्ड दिया गया.

इसके अलावा विकेटकीपर-बल्लेबाज़ रहमानुल्लाह गुरबाज़ ने शतकीय पारी खेलते हुए 105 रन बनाए.

अफ़ग़ानिस्तान ने मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 314 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा किया. गुरबाज़ की शतकीय पारी के अलावा अज़मतुल्लाह उमरज़ई और रहमत शाह ने अर्द्ध-शतकीय पारी खेली.

उमरज़ई ने टीम के लिए 86 रन जोड़े, जबकि रहमत शाह ने 50 रन बनाए.

लक्ष्य का पीछा करने उतरी दक्षिण अफ्रीकी टीम की शुरुआत अच्छी रही. हालांकि, इसके बाद टीम लड़खड़ा गई और मात्र 134 रन पर ऑलआउट हो गई.

दक्षिण अफ्रीका की ओर से कप्तान तेंबा बावुमा ने सबसे ज़्यादा 38 रन बनाए. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट