खेल
दूसरे दिन मप्र 236 रनों से आगे
रायपुर, 16 सितंबर। छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ ने बताया कि कर्नाटक स्टेट क्रिकेट संघ द्वारा डॉ. कैप्टन के. थिम्माप्पिया मेमोरियल क्रिकेट टुर्नामेंट 2024-25 का आयोजन दिनांक 04 सितंबर 2024 से किया जा रहा है। जिसमें छत्तीसगढ़ की सीनीयर टीम का तीसरा मैच दिनांक 14 - 17 सितंबर 2024 को बैगलूरु, कर्नाटक में मध्यप्रदेष के विरुद्ध खेला गया। दुसरा दिवस मध्यप्रदेष ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया।
संघ ने बताया कि मध्यप्रदेष ने पहले बल्लेबाजी करते हुये अपनी पहली पारी में 116.4 ओवरों में 10 विकेट खोकर 360 रन बनाये। मध्यप्रदेष की ओर से षुभम षर्मा ने 97 रन, कप्तान हरप्रीत सिंह ने 80 तथा कनिश्क दुबे ने 63 रनों की पारी खेली तथा अपनी टीम को खराब षुरुवात से उबारा तथा टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुचानं े में महत्वपूर्ण योगदान दिया।
संघ ने बताया कि वहीं छत्तीसगढ़ की ओर से रवि किरण ने 24 ओवरों में 65 रन देकर 7 विकेट प्राप्त कियें। रवि किरण ने व्यक्तिगत रुप से एक ही पारी में दुसरी बार 7 विकेट प्राप्त किये हैं। इसके पहले उन्होनें 2023 में आध्ं ा्र प्रदष के विरुद्ध रनजी मैच में एक ही पारी में 7 विकेट झटके थे। रवि किरण 6 बार, एक ही पारी में 5 या उससे अधिक विकेट ले चुके हैं। उनके अतिरिक्त अजय मंडल ने भी 2 विकेट प्राप्त किये। दुसरे दिन का खेल समाप्त होने तक, छत्तीसगढ ने अपनी दुसरी पारी में 47 ओवरों में 4 विकेट खोकर 124 रन बना लिये हैं। छत्तीसगढ की ओर से ऋशभ तिवारी ने 65 रनों का योगदान दिया। फिलहात अजय मंडल 12 रन तथा एकनाथ केरकर 2 रन बनाकर पीच पर डटे हुये है। दुसरे दिन की समाप्ति तक मध्यप्रदेश 236 रनो ं से आग े है।


