खेल
रायपुर, 15 सितंबर। उच्च शिक्षा विभाग ने बताया किशास जे योगानंदम छत्तीसगढ़ महा द्वारा रायपुर सेक्टर अन्तरमहाविद्यालय टेबलटेनिस (म/पु) प्रतियोगिता का आयोजन आज दिनांक 13 सितंबर को सप्रे स्कूल टेबलटेनिस हाल में किया गया जिसमें 15 महा के खिलाडिय़ों ने भाग लिया।
विभाग ने बताया कि विजेताओ को पुरस्कृत छ:ग महा के प्राचार्य प्रो अमिताभ बैनर्जी एवम पूर्व इंटरनेशनल बास्केटबॉल खिलाड़ी नायब तहसीलदार ज्योति सिंह ने किया इस अवसर पर डॉ विपिन शर्मा, पूर्व संचालक, टूर्नामेंट ऑब्जर्वर डॉ सुमित तिवारी,डॉ रामानन्द यदु,डॉ प्रमोद मेने ,अनिल महोबिया,डॉ कर्मीष्ट शंभरकर ,डॉ रिंकु तिवारी , शिव पांडे,गोपाल उरकुरकर,मुकेश सिन्हा,तुलाराम मांडले,लक्ष्मी साहू,दिव्या ज्योति सहित बड़ी सँख्यामें क्रीड़ा अधिकारी उपस्थित थे।
विभाग ने बताया कि बॉयज वर्ग के फायनल में सेंट विंसेंट पेलोटी रायपुर की बॉयज टीम ने शास जे योगानंदम छत्तीसगढ़ महा रायपुर को 3-0से हराकर विजेता बनने का गौरव प्राप्त किया इससे पूर्व सेमीफाइनल में छ:ग महा ने मैक कॉलेज को एवम पेलोटी कॉलेज ने विज्ञान महा रायपुर को हराया।
विभाग ने बताया कि प्रथम सिंगल्स मैच में छ:ग महा के आयुष शर्मा ने पेलोटी के रामजी कुमार को 2-0से हराकरअपनी टीम को 1-0की बढ़त दिलाई, दूसरे सिंगल्स में पेलोटी के लोकेश जांगड़े ने छ:ग महा के गजेंद्र चौहान को 2-0से हराकर स्कोर 1-1 से बराबर किया तीसरे सिंगल्स में एबिस ने छ:ग महा के अमित को 2-0से हराकर 2-1की बढ़त पेलोटी कॉलेज के पक्ष में की,रिवर्स सिंगल्स में पेलोटी के लोकेश ने छ:ग के आयुष को 2-0से हराकर अपनी टीम को विजेता का खिताब दिलाया। बालिका वर्ग फायनल में शास दू ब महिला महा रायपुर ने पेलोटी कॉलेज रायपुर को 3-0से हराकर विजेता बनी,इससे पूर्व दू ब महा ने यूटीडी रायपुर को 3-0से,एवम पेलोटी महा ने सेठ फूलचंद नवापारा को 3-0से हराकर फायनल में प्रवेश किया।


