खेल

31 रनों से जीत छत्तीसगढ़ टीम ने फायनल ट्रॉफी पर जमाया कब्जा
15-Sep-2024 2:38 PM
31 रनों से जीत छत्तीसगढ़ टीम ने फायनल ट्रॉफी पर जमाया कब्जा

रायपुर, 15 सितंबर। छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ ने बताया कि क्रिकेट एसोसियेषन ऑफ पोंडेचेरी द्वारा सीनीयर मेंस इंटर स्टेट मल्टी डे क्रिकेट टुर्नामेंट 2024 का आयोजन दिनांक 28 अगस्त 2024 से किया जा रहा है। जिसमें छत्तीसगढ़ की टीम का फायनल दो दिवसीय मैच दिनांक 12 सिंतबर - 13 सितंबर 2024 को पोंडेचेरी में महाराश्टं के विरुद्ध खेला गया। छत्तीसगढ ने जीता सीनीयर मेंस इंटर स्टेट मल्टी डे क्रिकेट टुर्नामेंट 2024 का फायनल मैच छत्तीसगढ ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया।

संघ ने बताया कि छत्तीसगढ़ ने पहले बल्लेबाजी करते हुये अपनी पहली पारी में 89.2 आवे रों में 10 विकेट खोकर 311 रन बनाये। छत्तीसगढ़ टीम की ओर से दीपक यादव ने 100 रन तथा अभिजित ताह ने 58 रनों का योगदान दिया। साथ ही सन्नी पांडे ने 54 रनों का महत्वपूर्ण योगदान दिंया। महाराश्टं की ओर से विक्की ओस्तवाल ने 5 विकेट तथा प्रषांत सोलंकी ने 4 विकेट प्राप्त किये। मैच के दुसरे दिन, लक्ष्य का पीछा करने उतरी महाराश्टं की टीम 73.4 आवे रों में 280 रन बनाकर ऑल आउट हो गयी। छत्तीसगढ़ ने फायनल मैच 31 रनों से जीत लिया तथा महाराश्टं को हराकर टंाफी पर कब्जा किया। महाराश्टं की ओर से हर्शल काटे ने 75 रन तथा दिग्विजय जाधव ने 44 रन बनाये। छत्तीसगढ के गेंदबाजों ने षानदार प्रदर्षन करने हुये महाराश्टं के बल्लेबाजों को रन बनाने से रोके रखा।
 


अन्य पोस्ट