खेल

थिम्माप्पिया मेमोरियल टूर्नामेंट
14-Sep-2024 1:30 PM
थिम्माप्पिया मेमोरियल टूर्नामेंट

छत्तीसगढ़ की 200 रनों से जीत

रायपुर, 14 सितंबर। छत्तीसगढ़ क्रिकेट संघ ने बताया कि कर्नाटक स्टेट क्रिकेट संघ द्वारा डॉ. कैप्टन के. थिम्माप्पिया मेमोरियल क्रिकेट टुर्नामेंट 2024-25 का आयोजन दिनाकं 04 सितंबर 2024 से किया जा रहा है। जिसमें छत्तीसगढ़ की सीनीयर टीम का दुसरा मैच दिनांक 09 - 12 सितंबर 2024 को बैगलूरु, कर्नाटक में गोवा के विरुद्ध खेला गया। चौथा दिवस छत्तीसगढ़ ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। छत्तीसगढ़ ने पहले बल्लेबाजी करते हुये अपनी पहली पारी में 135.4 ओवरों में 10 विकेट खोकर 467 रन बनाये ं। छत्तीसगढ़ की ओर से कप्तान षंषाक सिंह ने 136 रनां े की षानदार पारी खेली तथा टीम का स्कोर 450 के पार पहुचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। 

संघ ने बताया कि इसके अतिरिक्त ऋशभ तिवारी ने 86 रन, सुमित रुईकर ने 86 रन नाबाद तथा संजित देसाई ने 77 रनों की महत्वपूर्ण पारी तथा टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुचांने में महत्वपूर्ण योगदान दिया। वहीं गोवा की ओर से मोहित रेडकर तथा दर्षन ने 4-4 प्राप्त कियें। गोवा ने अपनी पहली पारी में 83.1 ओवरों में 10 विकेट खोकर 261 रन बनाये। गोवा की ओर से दीपराज ने 53 रन तथा अभिनव ने 51 रन बनाये।  छत्तीसगढ़ ने 200 रनों से मैच जीत लिया।
वहीं छत्तीसगढ की ओर से सुमित रुइकर ने 6 विकेट प्राप्त किये तथा षुभम अग्रवाल ने 3 विकेट प्राप्त किये।

छत्तीसगढ़ ने अपनी दुसरी पारी मं े 45.1 ओवरों में 7 विकटे खोकर 194 रन बनाये तथा पारी घोशित कर दी। छत्तीसगढ़ की ओर से पवन परनाते ने 35 रन, भुपेन लालवानी एवं सानिध्य हुरकत ने 34-34 रन बनाये। वहीं गोवा की ओर से अर्जुन तेंदुलकर तथा विजेष प्रभुदेसाई ने 2-2 विकटे प्राप्त किये। 401 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुये गावे ा अपनी दुसरी पारी में 65.4 ओवरों में 10 विकेट खोकर 200 रन ही बना सकी। गोवा की ओर से अभिनव ने 94 रन तथा अर्जुन ते ंदुलकर ने नाबाद 48 रन बनाये। वहीं छत्तीसगढ़ की ओर से षुभम अग्रवाल ने 3 विकेट तथा सुमित रुईकर ने 2 विकेट प्राप्त किये। छत्तीसगढ़ ने 200 रनों से मैच जीत लिया।
 


अन्य पोस्ट