खेल
रायपुर, 10 सितंबर। छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ ने बताया कि तमिलनाडु क्रिकेट एसोसियेषन मेंस अंडर 19 त्रिकोणीय वन डे क्रिकेट अभ्यास मैच का आयोजन दिनाकं 01 सितंबर 2024 से 10 सितंबर 2024 तक तिरुपुर में किया जा रहा है। जिसमें छत्तीसगढ़ की टीम का चौथा मैच दिनाकं 08 सिंतबर 2024 को तिरुपुर में झारखंड अंडर 19 टीम के विरुद्ध खेला गया। झारखंड अंडर 19 ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण करने का निर्णय लिया।
संघ ने बताया कि छत्तीसगढ़ की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुये 50 ओवरों में 10 विकटे के नुकसान पर 255 रन बनाये। छत्तीसगढ़ की ओर से प्रथम जाचक ने 68 रन तथा विकल्प तिवारी ने 65 रनों की पारी खेली तथा छत्तीसगढ़ को खराब षुरुवात से उबारा। झारखंड की ओर से तनिष ने 4 विकेट तथा वरुण ने 3 विकेट प्राप्त किये। लक्ष्य का पीछा करने उतरी झारखंड अंडर 19 की टीम 35.4 ओवरो में 152 रन बनाकर ऑल आउट हो गयी। झारखंड अंडर 19 की ओर से अमन ने सर्वाधिक 54 रनों का योगदान दिया। छत्तीसगढ अंडर 19 के गेंदबाजों ने षानदार गेंदबाजी करते हुये झारखंड को बडे स्कोर बनाने से रोका रहा तथा निरंतर अंतराल में विकेट लेते रहे। छत्तीसगढ़ की ओर से विकल्प तिवारी ने 6 विकेट रुद्र प्रताप ने 2 विकेट प्राप्त किये। फायनल मैच दिनांक 10 सिंतबर 2024 को तमिलनाडु के विरुद्व खेला जावेगा।


